Wednesday, July 16, 2008

K R I T I - K A L A

कृति काला
(3rd August 1988 - 6th July 2008)
अगर वह कभी गंभीरता से गुस्सा हुई है तो सिर्फ़ मासूम बचपन में । एक लंबे समय तक वह जापानी गुड़िया की मानिंद नज़र आई । वह किसी भी अन्य लड़की की तरह थी, मासूम आकर्षक और जिज्ञासु; गहरे नीले रंग की स्कर्ट और चटक लाल धारियों की चेक्स की शर्ट वाली युनिफोर्म में वह बेहद आकर्षक नज़र आती थी । उसे अपना स्कूल बैग और पानी की बोतल स्वयं धारण करना पसंद था, शायद इस से उसे अपनी आज़ादी और अहमियत का अहसास होता था। स्कूल जाते वक्त वह ज़ोर दे कर अपनी माँ से कहती "तू मेरे पीछे पीछे मत आ!" ऐसा न करने पर वह गुस्से में वहीं खडी़ हो जाती। माँ हताश वापस मुडती और मोड़ पर पेड़ के पीछे छुप कर उसे स्कूल जाते देखती। नर्सरी स्कूल कुछ ही दूर था , वह सावधानी से सडक के किनारे किनारे चल कर स्कूल जाती , रुक रुक कर पीछे देखती के कहीं माँ पीछे पीछे तो नही आ रही है! उसका वह अक्स आज मेरे ज़ेहन में फ्रीज़ फ्रेम की तरह दर्ज है।
कई मायने में वह उसकी तरह ही थी, संवेदनशील, उदार और फिर एक जुदा से अंदाज़ में विद्रोही भी। हैरत के एक विशिष्ट अंदाज़ में उससे एकदम भिन्न भी! " सॉरी ! " उसके होंठों पर आसानी से चढ़ता था चाहे वह सही हो या ग़लत इसका सबूत उसके दोस्तों की एक लम्बी फेहरिस्त में था।
जब वह हवाई अड्डे के लिए सुबह की उड़ान पकड़ने के लिए जा रहा था के एक कॉल , "पापा ! वापस आ जाओ, कृति का एक्सीडेंट हो गाया है! अब वह नही रही ।"
..
ज़िंदगी मेरे लिया सदा के लिए बदल गई ...............
.......

2 comments:

Anonymous said...

She was intellegent and beautiful always brimming with energy. I remember asking her where she got that never ending zest for life. It is a sheer waste of useful talent. She will always live on in the memories of those who came in touch with her life force.
I know you'll strongly condemn me and call me a perpetual fool but I strongly believe that she has already taken birth somewhere. Where or how, I dont know but she doesn't cease. Her essence is out there in the cosmos. And no amount of philosophising or the so called " search for eternal meaning" will change that.

Kali Hawa said...

I respect everyone's views , even if they don't coincide with my own. Life for me is just one off occurrence, the end is final; no after life. But savor what you get while it lasts.

बोधिसत्त्व : श्रावस्ती पर एक और कथा

 प्राचीन नगर श्रावस्ती वाणिज्य का प्रमुख केंद्र था, हर तरह कि वस्तुओं के बाजार (हिन्दी शब्द क्या है- हाट ?) थे, श्रमणों, व्यापारियों, कलाकार...