इस बार में कुछ भी खुशनुमा नहीं था
बदरंग, मैला कुचैला चौकोर कमरा
हर शै दबे रंगों में डूबी थी
बोरियत की गहरी चादर से ढका
वहाँ वक़्त भी घिसटने पर मजबूर था
बार दीवार से सट कर
कमरे की तीन -चौथाई लम्बाई तक था
सामने , दीवार के छोर से ज़रा हट कर
तरह तरह की शराबें
अपनी अपनी जगह झिलमिला रही थी
दीवार और कैबिनेट के दरमियान
जो फासला था
वहाँ एक आईना लगा था
वह भी अपनी पॉलिश खो चुका था
चिटका हुआ था
ऊपर बाईं तरफ मानो किसी ने गोली दाग़ी हो
फिर वह चिटक गया
बालों के बे-तरतीब दायरे
उस जगह के इर्द गिर्द
साथ ही सीधी लकीरें भी radiate हो रही थी
कुल मिला कर वह एक मकड़ी का जाल नज़र आ रहा था
आईने के ठीक सामने बैठा वह
उकताया शख्स
सामने भरा जाम उसने छुआ तक नहीं था
गहरी नज़रों से आईना तकते तकते
उस धुंधले अक्स में
वह अपना चेहरा तलाश रहा था
बारटेंडर बार के दूसरे छोर पर
कोहनियाँ बार पे टिका, हथेलियों पर सर थामे
जो गिने चुने लोग उस बार में थे
उन्हें अलसाया सा देख रहा था
कुछ देर बाद उस शख्स को लगा
वह जाला जो आईने पर था
उठा और उसके सर से लिपट गया
अब अक्स बेहतर नज़र आने लगा
उसने देखा एक अजनबी वहाँ एक आईना लगा था
वह भी अपनी पॉलिश खो चुका था
चिटका हुआ था
ऊपर बाईं तरफ मानो किसी ने गोली दाग़ी हो
फिर वह चिटक गया
बालों के बे-तरतीब दायरे
उस जगह के इर्द गिर्द
साथ ही सीधी लकीरें भी radiate हो रही थी
कुल मिला कर वह एक मकड़ी का जाल नज़र आ रहा था
आईने के ठीक सामने बैठा वह
उकताया शख्स
सामने भरा जाम उसने छुआ तक नहीं था
गहरी नज़रों से आईना तकते तकते
उस धुंधले अक्स में
वह अपना चेहरा तलाश रहा था
बारटेंडर बार के दूसरे छोर पर
कोहनियाँ बार पे टिका, हथेलियों पर सर थामे
जो गिने चुने लोग उस बार में थे
उन्हें अलसाया सा देख रहा था
कुछ देर बाद उस शख्स को लगा
वह जाला जो आईने पर था
उठा और उसके सर से लिपट गया
अब अक्स बेहतर नज़र आने लगा
गाम गाम उसकी तरफ चला आ रहा था
हर क़दम उसका क़द बढ़ता
तेवर खौफनाक होते जाते
हडबडा कर उसने अपनी ज़ेब टटोली
पिस्तौल निकाल गोली दाग़ दी
यकायक उसके ख़यालों का तांता टूट गया
Judge खीज कर पूछ रहा था
शायद दूसरी मर्तबा
'तुमने बारटेंडर को गोली क्यूँ मारी?'
उसने कहा,
'चूंके आईने में जाला था!'